Uttarakhand

हरिद्वार में NHAI की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हाईवे से अतिक्रमण किया गया धवस्त

Published

on



हरिद्वार को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहा है। डीएम मयूर दीक्षित के सख्त निर्देशों के क्रम में नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज कर दिया गया है।

हरिद्वार में NHAI की बड़ी कार्रवाई

हरिद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईवे से अवैध कब्जों और बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग व यूनीपोल को हटाया। एनएचएआई के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 के अंतर्गत जेसीबी मशीन की मदद से 12 यूनीपोल और 10 बड़े अवैध होर्डिंग हटाए गए।

बिना किसी अनुमति के लगाए गए थे होर्डिंग

आपको बता दें कि ये सभी होर्डिंग बिना किसी अनुमति के लगाए गए थे। जो न सिर्फ यातायात में बाधा बन रहे थे बल्कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा पैदा कर रहे थे। इसके साथ ही सड़क किनारे फल, सब्जी और कपड़े बेचने वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी लगातार हटाया जा रहा है। अधिशासी अभियंता ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और किसी भी तरह का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिफ्लेक्टर टेप लगाने का भी हो रहा काम

कोहरे और मौसम को देखते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का काम भी किया जा रहा है। जिला प्रशासन का साफ संदेश है कि हाईवे पर अतिक्रमण नहीं, सुरक्षा सर्वोपरि है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version