हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र स्थित धनपुरा गांव में शराब के नशे में एक युवक 50 मीटर ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक इस कदर हैंगओवर था कि लड़खड़ाकर टावर पर ही गिर कर लटक गया। घटना की सूचना मिलते ही पथरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित उतारा।
हरिद्वार में मोबाइल टावर पर चढ़ा नशेड़ी युवक
पथरी थाना पुलिस ने बताया कि टावर पर चढ़ने वाले युवक का नाम ललित है। जिसकी उम्र 27 वर्ष है और वो पथरी थाना क्षेत्र के ही धनपुरा गांव का ही रहने वाला है। घटना मंगलवार शाम की है युवक की परिजनों से अनबन हो गई थी। इस बीच ललित नशे में धुत होकर गुस्से में गांव के पास लगे टावर के ऊपर चढ़ गया। युवक को टावर के उपर चढ़ा देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद से गाँव में अफरा तफरी का माहौल है।
युवक को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा
इसी बीच किसी ग्रामीण ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। इस दौरान युवक लड़खड़ा कर टावर के अंदर ही गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारने की कोशिश की। काफी देर समझाने-बुझाने के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा जा सका। युवक इतने नशे में था कि टावर के ऊपर ही नशे में झूमता हुआ नजर आया।
10 दिन के अंदर ये दूसरी घटना
पथरी क्षेत्र में ये पहली घटना नहीं है जब किसी ने परिवार से नाराज होकर टावर पर चढ़ने और जान जोखिम में डालने का कदम उठाया हो। लगभग दस दिन पहले भी एक युवक इसी तरह से नशे की हालत में टावर की चोटी पर चढ़ गया था। जिसे बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत कर उसे नीचे उतारा।
