Uttarakhand

हरिद्वार में लॉन्च हुआ ‘एक ईश्वर’ ऐप, घर बैठे मिलेगा मंदिर का अनुभवl

Published

on

हरिद्वार: सदियों से आस्था और श्रद्धा का प्रतीक रहे हरिद्वार ने Digital युग में कदम रखते हुए एक नई पहल की है। सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर में परमपूज्य कैलाशानंद महाराज ने हाल ही में ‘एक ईश्वर’ ऐप का शुभारंभ किया।

इस अनोखी पहल का उद्देश्य है कि भक्त अब घर बैठे ही मंदिर दर्शन और वर्चुअल आरती का अनुभव कर सकें। महाराज ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से प्रसाद और पूजा सामग्री भी सीधे घर-घर पहुँचाई जाएगी, जो पूरी तरह से शुद्ध और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार तैयार की जाएगी।‘एक ईश्वर’ ऐप को आस्था और तकनीक का संगम कहा जा रहा है। इस ऐप से न केवल स्थानीय बल्कि दूर-दूर बैठे करोड़ों श्रद्धालु भी आधुनिक तकनीक के माध्यम से आध्यात्मिक सेवाओं से जुड़ पाएंगे।

यह कदम विशेष रूप से उन भक्तों के लिए फायदेमंद है, जो विभिन्न कारणों से मंदिर नहीं आ पाते लेकिन अपने विश्वास और आस्था को बनाए रखना चाहते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version