Connect with us

Uttarakhand

हरिद्वार में लिव-इन पार्टनर की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार – इसलिए टूटा था रिश्ता

Published

on

हरिद्वार में लिव-इन पार्टनर की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार – इसलिए टूटा था रिश्ता


हरिद्वार (सिडकुल) : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में रहने वाली युवती की उसके लिव-इन पार्टनर ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के चंद घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस कप्तान ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए सिडकुल पुलिस की सराहना की है।

11 साल पुराना प्रेम, लिव-इन में रह रहे थे दोनों

मृतका की पहचान हंसिका यादव के रूप में हुई है, जो मूलतः सीतापुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली थी। आरोपी युवक प्रदीप, हुसैनगंज, सीतापुर का ही निवासी है, जो वर्तमान में हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक कंपनी में कार्यरत था। हंसिका और प्रदीप का प्रेम संबंध स्कूल टाइम से चला आ रहा था, और 2021 में हंसिका अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद प्रदीप के पास हरिद्वार आकर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी।

प्रदीप ने ही हंसिका को सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी दिलाई थी। एक साल पहले हंसिका का भाई वरुण यादव भी उनके साथ रहने हरिद्वार आ गया था।

रिश्ते में आई दरार और बढ़ता शक

करीब चार साल साथ रहने के बाद, आपसी झगड़े और मनमुटाव के चलते एक महीने पहले हंसिका ने प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया। वहीं प्रदीप, हंसिका के भाई वरुण यादव के साथ हेतमपुर गांव में रहने लगा।

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, हंसिका के किसी अन्य युवक से मेलजोल के चलते प्रदीप उससे नाराज रहने लगा। इसी कारण उसने 7 जुलाई को नवोदय नगर में मिलने के बहाने हंसिका को बुलाया और रोशनाबाद से एक दुकान से चाकू खरीदकर साथ ले गया

चाकू से गला रेतकर हत्या, फिर फरार

मुलाकात के दौरान जब हंसिका ने प्रदीप के साथ रहने से इनकार किया, तो गुस्से में आकर प्रदीप ने जेब से चाकू निकालकर उसका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हंसिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

पुलिस का त्वरित एक्शन, आरोपी गिरफ्तार

हंसिका के भाई वरुण यादव की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के लोगों से पूछताछ कर सुराग इकट्ठा किए। संभावित ठिकानों पर लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया

सख्त संदेश: प्रेम संबंधों में अपराध की नहीं कोई जगह

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। यह घटना उन कमजोर होते रिश्तों और बढ़ते गुस्से की मानसिकता को दर्शाती है, जो किसी भी समय भयावह रूप ले सकती है।

इसे भी पढ़ें : https://vision2020news.com/a-love-affair-became-the-reason-for-a-bloody-incident-in-haridwar-a-girl-was-murdered-by-slitting-her-throat-in-public/



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement