Uttarakhand
हरिद्वार में पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष, मारपीट में 6 लोग घायल, पुलिस ने लाठी भांजकर किया मामला शांत

हरिद्वार में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष
पुलिस के मुताबिक, गांव बोडाहेड़ी में दो पक्षों में काफी समय से अनबन चल रही थी। रविवार को दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मामले ने दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। विवाद ने पुरानी रंजिश को हवा देने का काम किया जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा होने लगे। दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई एक दूसरे पर जानलेवा हमले करते हुए जमकर मारपीट चलती रही।
दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 6 लोग घायल
अचानक से ये मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों ओर से ईंट और पत्थर चलने लगे। पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। इस बीच कुछ ग्रामीणों ने पत्थरबाजी की घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो अब काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गांव में तनाव का माहौल साफ़ तौर पर नजर आ रहा है।
पुलिस ने लाठी भांजकर किया मामले को शांत
दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को गाली गलौज करते हुए ईंट पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। पत्थरबाजी में दोनो पक्षों के छह लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर लाठियां भांजकर दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस को देखकर कई लोग मेक से फरार हो गए। जबकि पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि
पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। घटना से जुड़े कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
— मनोज नौटियाल, थाना प्रभारी, पथरी (हरिद्वार)