Uttarakhand
हरिद्वार में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 8 किलो गांजा बरामद!
Haridwar, Antidrug Campaign: हरिद्वार पुलिस का नशा मुक्त अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में रानीपुर थाना पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 8 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया।
विष्णुलोक जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध पुरुष और दो महिलाओं को रोका। तलाशी में मुश्ताक नामक व्यक्ति के पास से 2 किलो से अधिक गांजा और उसकी पत्नी व एक अन्य महिला के पास से 5.8 किलो गांजा मिला।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी हरिद्वार आने वाले बाबाओं से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गांजा इकट्ठा कर ₹100 की पुड़ियों में बेचते थे। यह तस्करी लंबे समय से जारी थी।
पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान को तेज किया गया है।