Uttarakhand
हरिद्वार में घुसा हाथियों का झुंड, कॉलोनी में मचा हड़कंप – कीचड़ में फिसलकर गिरा हाथी, वीडियो वायरलl
हरिद्वार: उत्तराखंड में वन्य जीवों का रिहायशी इलाकों में आना अब आम होता जा रहा है। कभी गुलदार, कभी भालू और अब हाथी जंगलों से निकलकर शहर की ओर रुख कर रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार सुबह जगदीशपुर कॉलोनी में हाथियों का एक झुंड अचानक पहुंच गया। हाथियों को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया।
कॉलोनी की गलियों में घूमता रहा झुंड
सुबह करीब 6 बजे के आसपास जब लोग दिनचर्या में व्यस्त हो रहे थे, तभी कॉलोनी की गलियों में हाथियों का झुंड दिखाई दिया। यह झुंड जंगल की ओर से आकर मुख्य इलाकों से होते हुए आगे बढ़ता गया। इसी दौरान एक हाथी कॉलोनी में स्थित एक मोटर वर्कशॉप में घुस गया।
बारिश बनी मुसीबत, हाथी फिसलकर गिरा
वर्तमान में हो रही भारी बारिश ने न सिर्फ आमजन को परेशान किया है, बल्कि अब वन्य जीवों की चाल पर भी असर डाल दिया है। वर्कशॉप से निकलते समय हाथी कीचड़ में फिसल गया और जोर से धड़ाम से गिर पड़ा। ये दृश्य लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वन विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची और हाथियों के झुंड को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ दिया। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया,
“हमें सुबह हाथियों के शहर में घुसने की सूचना मिली थी। तुरंत टीम को रवाना किया गया। हाथियों को जंगल की ओर भेज दिया गया है। वायरल वीडियो में दिख रहा हाथी वापस लौटते समय कीचड़ में फिसल गया था।”
वन विभाग ले रहा एहतियाती कदम
हरिद्वार का बड़ा हिस्सा जंगलों से सटा हुआ है, जिससे वन्य जीवों का शहर की ओर आना आम होता जा रहा है। इसे रोकने के लिए वन विभाग कई उपाय कर रहा है। कॉलोनियों के आसपास सोलर फेंसिंग, बांस की बाड़ और पक्की दीवारों का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही 24 घंटे एक्टिव रहने वाली क्विक रिस्पॉन्स टीम को भी तैनात किया गया है।
स्थानीय लोगों में दहशत
बार-बार वन्य जीवों का आबादी में आना अब लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। स्थानीय निवासी चिंतित हैं कि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए। लोगों ने वन विभाग से अपील की है कि सुरक्षा इंतजाम और मजबूत किए जाएं।