हरिद्वार: नगर कोतवाली पुलिस ने कार से अवैध शराब तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस टीम रामघाट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दिल्ली नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक तेजी से वाहन भगाने लगा। पीछा कर कुछ दूरी पर ही कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर कार के अंदर से 10 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। बताया कि आरोपी की पहचान चन्द्रप्रकाश निवासी कृष्णा नगर, थाना पल्लवपुरम मेरठ के रूप में हुई। वहीं उसका साथी अरुणराज मौके से फरार हो गया। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।