![]()
हरिद्वार में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
दअरसल, रविवार को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ हरिद्वार में बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने एक हजार किलो से अधिक लहन को नष्ट किया गया। आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह चौहान के नेतृत्व में पथरी क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने डांडी चौक के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक से 46 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। साथ ही एक आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
आबकारी विभाग ने टोटल 1000 किलो लहन बरामद किया
इसके आलावा ज्वालापुर के सुभाष नगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब के 67 पव्वे बरामद किए, जिसके बाद इस मामले में एक और मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला के निर्देश पर टीम ने पथरी क्षेत्र के खेतों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान खेतों से करीब 500 किलो लहन बरामद किया गया। जबकि मौके पर लगी एक भट्टी से पांच लीटर अवैध कच्ची शराब भी जब्त की गई। इसके अलावा, कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए दीनारपुर गांव से सटे जंगल क्षेत्र में भी तलाशी ली गई, जहां से लगभग 500 किलो अतिरिक्त लहन बरामद हुआ।
इस तरह कुल मिलाकर करीब एक हजार लीटर लहन बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि कच्ची शराब तैयार करने के लिए शराब तस्करों ने लहन को प्लास्टिक के ड्रमों और पॉलीथीन में भरकर खेतों और जंगलों में छिपा रखा था। हालांकि, आबकारी टीम ने बरामद किए गए लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला ने जानकारी देते हुए बताया कि दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि करीब एक हजार किलो लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया है और अवैध शराब के खिलाफ यह सख्त अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।