
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बनाई टीम ने तकनीकी लीड, पूछताछ और क्षेत्रीय दबिश के जरिए गैंग के दो मुख्य सदस्यों — सुमित चौहान और अजीजुर्रहमान उर्फ रहमान मलिक — को न्यू शिवालिक नगर से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की पल्सर मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जिन्हें नेपाल ले जाकर मंहगे दामों पर बेचने की तैयारी थी।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गैंग मास्टर-की का इस्तेमाल कर हरिद्वार, ज्वालापुर और सिडकुल क्षेत्र से बाइक चोरी करता था और मुरादाबाद–खटीमा के रास्ते नेपाल में खुद का बाजार लगाकर गाड़ियां ऊंचे मुनाफे पर बेच देता था। आरोपियों की निशानदेही पर ज्वालापुर क्षेत्र के एक खंडहर से कुल 10 चोरी की बाइक/स्कूटी बरामद हुईं, जबकि दो बुलेट मोटरसाइकिलों को नेपाल बॉर्डर से रिकवर करने के लिए टीम रवाना कर दी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई ने लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर बड़ा विराम लगा दिया है।