Uttarakhand
हरिद्वार जेल ब्रेक में कैदियों ने फरार होने के लिया था यह रूट, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
हरिद्वार जेल ब्रेक कर फरार हुए कैदी पंकज कुमार और रामकुमार चौहान को रोशनाबाद क्षेत्र के नवोदय नगर में देखा गया है। एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात 9.10 बजे दोनों नजर आए, हालांकि उसके आगे का उनके रूट अभी तक पता नहीं चल सका है।
पुलिस टीमें इस सुराग के बाद क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने दावा किया कि कैदी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। शुक्रवार रात की सीसीटीवी फुटेज आने से साफ है कि सजायाफ्ता कैदी पंकज कुमार और विचाराधीन बंदी रामकुमार लगभग आठ बजे के बाद जिला जेल की दीवार फांदने में कामयाब रहे होंगे।
जेल की दीवार फांदने से लेकर वहां से निकलने में भी उन्हें वक्त लगा होगा। उसके बाद करीब डेढ़ किलोमीटर दूर के नवोदय नगर में पहुंचने के बाद वे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। लेकिन, वहां से होते हुए उन्होंने कहां का रुख किया, यह अभी साफ नहीं है। पुलिस टीमें इसे लेकर ही माथापच्ची में जुटी है।
लगातार क्षेत्र में लगे हर एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जहां उनके चेहरे कैद हुए है, उस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है, जिससे की उनके फरार होने के रूट की तस्वीर साफ हो सके।
यह साफ है कि अगर जेल प्रशासन ने कैदियों के फरार होने की सूचना सही समय पर दे दी होती तो कैदी तुरंत ही पकड़ में आ जाते। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा जा सकता है कि कैदियों ने न तो अपना मुंह ढका हुआ है और न ही वे किसी सुनसान रास्ते से गुजर रहे हैं, बल्कि वे कॉलोनी के एकदम बीच से बड़े आराम से गुजर रहे हैं। यह भी अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है।