Uttarakhand

हरिद्वार जिले के मंगलौर में अंकित हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार….

Published

on


हरिद्वार  – हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में 20 फरवरी को हुई अंकित हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, अंकित की हत्या पांच लोगों ने मिलकर की थी, जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से दो चाकू भी बरामद किए गए हैं, जिनसे अंकित की हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल बाकी दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

मुख्य आरोपी संजय सैनी ने बेटे की हत्या का बदला लिया
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी संजय सैनी अपने बेटे कपिल की हत्या का बदला लेना चाहता था, जिसके लिए उसने अंकित को मारने का प्लान बनाया। अंकित कुछ समय पहले संजय सैनी के बेटे कपिल की हत्या के आरोपी में जेल गया था और फिलहाल जमानत पर बाहर था। संजय सैनी ने अंकित की हत्या के लिए चार आरोपियों को चार लाख रुपये में सुपारी दी थी, जिसमें से एडवांस के तौर पर चार हजार रुपये भी दिए थे।

20 फरवरी को मिली थी लाश
पुलिस को 20 फरवरी 2025 को सुबह सूचना मिली थी कि झबीरण जट गांव के श्मशान घाट के पास एक व्यक्ति की खून से सनी लाश पाई गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अंकित (26 वर्ष) के रूप में की, जो कि ग्राम झबीरण, मंगलौर का निवासी था। जांच में यह सामने आया कि अंकित को चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी।

पुलिस ने की व्यापक जांच
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने डिजिटल साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मामले की तफ्तीश की। इस प्रक्रिया के दौरान पुलिस को संजय सैनी, दीपांशु, विकास कुमार, अमन, और रोहित तक पहुंचने में सफलता मिली। पुलिस ने इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

अंकित को नशा देकर की गई हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले अंकित को नशा कराया, फिर उसे चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए। हत्यारोपी विकास कुमार पर पहले भी चोरी, लूट, और गैंगस्टर जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version