Uttarakhand
हरिद्वार के ललतारा पुल के पास लगी भीषण आग, कुछ ही मिनटों में दुकानें हुई जल कर ख़ाक

ललतारा पुल के पास दुकानों में लगी आग
दरअसल, देर रात अचानक एक दुकान से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। शुरुआत में लोगों ने इसे मामूली समझा, लेकिन कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धीरे-धीरे आग आसपास की दुकानों तक फैल गई और देखते ही देखते पूरी लाइन की दुकानें धधकने लगीं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में सातों दुकानें जलकर राख हो गईं।
जैसे ही आग लगने की सूचना फैली, दुकानों के मालिक मौके पर पहुंच गए। अपनी आंखों के सामने सालों की मेहनत को जलते देख कई दुकानदार फूट-फूटकर रोने लगे। बता दें कि ये सभी अस्थायी दुकानें थीं, जिनके जरिए लोग खाने-पीने का छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। पीड़ितों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
आग लगने से छोटे दुकानदारों को भारी नुकसान
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। वहीं प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
सीएफओ शिशुपाल सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर नियंत्रण किया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
— शिशुपाल सिंह नेगी, सीएफओ