Uttarakhand
हरिद्वार के खेलपुर गांव में गौकशी करने वाला शादाब गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी।
हरिद्वार – हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेलपुर गांव के जंगलों में गौकशी की सूचना मिलने पर हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त शादाब को गिरफ्तार किया। शादाब जंगल में पहरा दे रहा था, जबकि उसके साथी गौकशी कर रहे थे। पुलिस के आने की सूचना मिलने पर शादाब के साथी जंगल से भाग गए।
पुलिस ने शादाब के कब्जे से खेलपुर गांव के जंगल से 525 किग्रा गौमांस, गोकशी के उपकरण, दो छुरियां, दो कुल्हाडियां, एक तराजू मय पलड़ा, और 1 किलो प्लास्टिक की पन्नी बरामद की। शादाब को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में मु0अ0सं0 901/24 के तहत गोकशी विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
शादाब पुत्र जान आलम, ग्राम खेलपुर, थाना भगवानपुर
फरार अभियुक्तों के नाम
1. आकिब पुत्र कादिम
2. समीर पुत्र स्व0 सलीम (शेख)
3. शहवान पुत्र स्व0 यामीन (दर्जी)
4. बाबू पुत्र स्व0 सलीम (गाडा)
बरामद माल
1. 525 किग्रा गौमांस
2. 02 छुरियां
3. 02 कुल्हाडियां
4. 1 तराजू मय पलड़ा
5. 1 किलो प्लास्टिक की पन्नी
#Haridwar #Bhagwanpur #CowSlaughter #PoliceAction #Khelpur #GoatSlaughter #Uttarakhand #Arrest #CaseRegistered #GauMans #CrimeInvestigation #IllegalActivity #PoliceSeizure #AnimalProtection #CowProtection #Suspects #ForensicEvidence #LawEnforcement