Uttarakhand, Dehradun: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों की मांग पर जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को 100 वर्ग मीटर आवासीय भूमि आवंटित किए जाने के लिए नगर निगम मेयर को औपचारिक अनुरोध पत्र प्रेषित किया है। डीएम ने बीते सप्ताह दूरभाष पर भी मेयर से व्यक्तिगत रूप से इस संबंध में वार्ता की थी।
विगत सप्ताह कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों की समस्याएं सुनीं और कई मांगों का मौके पर ही समाधान किया। इस दौरान उत्तराधिकारियों ने अनुरोध किया कि शासनादेश के अनुसार उन्हें भूमि आवंटन किया जाए। ज्ञात हो कि पूर्व में इस योजना के अंतर्गत लगभग 17 लाभार्थियों को भूखण्ड आवंटित किए जा चुके हैं। शेष उत्तराधिकारियों को अभी इसका लाभ नहीं मिल पाया है।
जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को उनका हक दिलाने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा। इस क्रम में नगर निगम को पत्र भेजते हुए डीएम ने शेष पात्र उत्तराधिकारियों को भी भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया है, ताकि देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले परिवारों को सम्मानपूर्वक आवास सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।