Punjab
सैनी सरकार का फैसला, स्कूलों में गीता श्लोक अब अनिवार्य
Haryana: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने राज्य के सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों का पाठ अनिवार्य कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. (प्रो.) पवन कुमार द्वारा सभी स्कूल प्रमुखों को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।
इस पहल की शुरुआत बोर्ड परिसर स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल से हुई, जहां बुधवार सुबह छात्रों ने गीता श्लोकों का उच्चारण किया। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, “गीता हमारे जीवन का सार है, इससे छात्रों में नैतिकता और आध्यात्मिक चेतना विकसित होगी।”
इस अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने ऑनलाइन आशीर्वचन दिए, जबकि डॉ. विनोद अंचल ने बच्चों को नियमित गीता पाठ की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण कृपा समिति प्रदेशभर के स्कूलों में इस अभियान को आगे बढ़ा रही है।
इस निर्णय को लेकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ इसे बच्चों के संस्कारों से जोड़ने वाला कदम मान रहे हैं, तो कुछ इसे शिक्षा में धार्मिक तत्वों के समावेश के रूप में देख रहे हैं।
यह भी पढ़े…शिक्षकों ने प्रार्थना सभा में बच्चों को गीता के श्लोक पढ़ाने का किया विरोध, निदेशक को लिखा पत्र