Uttarakhand
सेलाकुई पुलिस की कार्रवाई-नाबालिग के अपहरण और शोषण के आरोपी को दबोचा

Uttarakhand, Dehradun: सेलाकुई क्षेत्र से लापता हुई 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक लविश कुमार को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई को सेलाकुई निवासी एक व्यक्ति ने थाना सेलाकुई में सूचना दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री ट्यूशन के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। सूचना के आधार पर थाना सेलाकुई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने लगातार सुरागरसी व ठोस पतारसी करते हुए 25 जुलाई को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी लविश कुमार को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया।
विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों और पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमे में पोक्सो अधिनियम की धारा 5/6 एवं BNS की अन्य गंभीर धाराएं जोड़ी गई हैं। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है।