Uttarakhand
सेप्टिक टैंक की गैस से इंजीनियर और कारपेंटर की मौत l
टनकपुर (चंपावत): डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के बाद उसमें उतरे साइट इंजीनियर और कारपेंटर की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसा दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ। रामपुर की अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के अंतर्गत कार्य कर रहे इंजीनियर शिवराज चौहान (28) और कारपेंटर हसन (24) सेप्टिक टैंक में उतरे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले एक चैंबर की शटरिंग खोली गई, जिसके बाद दोनों कर्मचारी दूसरे चैंबर में नीचे उतरे। कुछ ही देर में दोनों बेहोश होकर गिर पड़े।
मौके पर मौजूद कर्मियों ने जब काफी देर तक दोनों को बाहर न आते देखा तो शोर मचाया और तत्काल पुलिस व राहत टीमों को सूचना दी। कोतवाल चेतन रावत के नेतृत्व में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं। टैंक से दोनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पाँच माह से बंद था टैंक, गैस बनने की आशंका
साथी मजदूरों ने बताया कि यह सेप्टिक टैंक करीब पाँच माह पहले बना दिया गया था, लेकिन बारिश के कारण इसके तीनों चैंबर खोले नहीं जा सके थे। टैंक में करीब एक फुट पानी भरा हुआ था। लंबे समय तक बंद रहने की वजह से भीतर जहरीली गैस बनने की संभावना जताई जा रही है।
मृतकों के घरों में पसरा मातम
इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही दोनों के घरों में कोहराम मच गया। इंजीनियर शिवराज चौहान मूल रूप से ग्राम चगेटी (भनोली तहसील) के रहने वाले थे और वर्तमान में घसियारामंडी में रह रहे थे। उनके परिजन पवन चौहान ने बताया कि शिवराज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उनकी तीन बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।
वहीं, हसन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के नौगवां बीसलपुर का रहने वाला था। वह भी अविवाहित था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिजन सलमान ने बताया कि परिवार उसकी शादी की तैयारी में लगा था।
पुलिस ने की जांच शुरू
सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में सेप्टिक टैंक में बनी जहरीली गैस को हादसे का कारण माना जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।