Uttarakhand
सीएम धामी बोले- AI से खुलेगा विकास का नया अध्याय, आपदा प्रबंधन को लेकर केंद्र-राज्य पूरी तरह अलर्ट l
हरिद्वार: हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज में सोमवार को “इंडियन AI: फेथ एंड फ्यूचर” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
आपदा प्रबंधन पर लगातार निगरानी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश और आपदा जैसी परिस्थितियों की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि तेज बारिश और बादल फटने की घटनाओं से उत्तरकाशी, देहरादून, ऋषिकेश और टिहरी जैसे क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई संपर्क मार्ग टूट गए हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
उन्होंने स्वयं ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को प्रभावित लोगों को त्वरित राहत देने के निर्देश दिए।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार मुख्यमंत्री धामी से संपर्क में हैं और स्थिति की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। दोनों नेताओं की सक्रियता से यह स्पष्ट है कि आपदा प्रबंधन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पूरी तत्परता से जुटी हुई है।