Uttarakhand
सीएम धामी ने ‘हिन्द स्वराज’ पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण किया, लैंड जिहाद और अवैध मदरसों पर सख्त कार्रवाई

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून स्थित आईआरडीटी सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर पुनर्प्रकाशित पुस्तक “Philosophy and Action of RSS for Hind Swaraj” का लोकार्पण किया। इस अवसर पर संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबोले व प्रज्ञा प्रवाह के संयोजक जे. नंदकुमार भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक 1951 में कैथोलिक पादरी फादर एंथनी द्वारा लिखी गई थी, जो संघ की विचारधारा, संगठनात्मक स्वरूप और “हिंद स्वराज” की आत्मा को समझाने का एक निष्पक्ष प्रयास है। उन्होंने कहा कि फादर एंथनी ने अपने अनुभवों में संघ को एक अनुशासित, समर्पित और आध्यात्मिक चेतना से ओतप्रोत राष्ट्रनिर्माण का संगठन बताया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पिछले सौ वर्षों में भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण, सामाजिक समरसता, आत्मगौरव और राष्ट्रनिष्ठ सेवा को जन-जन तक पहुंचाया है। आज भारत अपनी सांस्कृतिक पहचान और मूल्यों पर गर्व कर रहा है और यह संघ की तपश्चर्या का परिणाम है।
सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र सुरक्षा पर मुखर हुए सीएम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सरकारी स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ अनिवार्य कर एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहल की है। इसके साथ ही राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है।
सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में “लव जिहाद”, “लैंड जिहाद”, “थूक जिहाद” जैसी कट्टर मानसिकताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि:
-
7,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को लैंड जिहादियों से मुक्त कराया गया।
-
200 से अधिक अवैध मदरसे सील, और
-
500 से अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है।
धामी ने कहा कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत उन पाखंडी और विधर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है जो धर्म के नाम पर समाज को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे घुसपैठियों को उत्तराखंड में किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मोदी सरकार के निर्णयों को बताया सांस्कृतिक पुनर्जागरण की प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सांस्कृतिक चेतना के अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है। अनुच्छेद 370 की समाप्ति, ट्रिपल तलाक पर रोक, नागरिकता संशोधन कानून जैसे निर्णयों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
धामी ने कहा कि केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंच रहा है। उत्तराखंड सरकार भी अपनी विकल्प रहित संकल्प भावना के साथ प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।