Uttarakhand
सीएम धामी की राष्ट्रभक्ति भरी पहल, शिक्षण संस्थानों को शहीदों के नाम समर्पित किया जाएगा।
उत्तराखंड,देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में प्रदेश के चार शासकीय विद्यालयों के नाम बदल दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत यह निर्णय लिया गया है, जिससे नई पीढ़ी में देशभक्ति और बलिदान की भावना को प्रोत्साहन मिल सके।
🔹 राजकीय इंटर कॉलेज, चिपलघाट (पौड़ी गढ़वाल)
अब इसका नाम बलिदानी भगत सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज, चिपलघाट रखा गया है।
🔹 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैंद्रथ (चकराता, देहरादून)
इसका नया नाम पंडित सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैंद्रथ किया गया है।
🔹 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव (पौड़ी गढ़वाल)
अब यह विद्यालय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव के नाम से जाना जाएगा।
🔹 राजकीय इंटर कॉलेज, डीडीहाट (पिथौरागढ़)
इस स्कूल का नाम परिवर्तित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. माधों सिंह जंगपांगी जीआईसी, डीडीहाट किया गया है।
सरकार का कहना है कि यह पहल न केवल इन वीरों को सम्मान देने का प्रयास है, बल्कि युवाओं को उनके योगदान से परिचित कराने की दिशा में भी एक प्रेरणादायक कदम है।