Connect with us

Uttarakhand

सावधान देहरादून! डेंगू और कोरोना के केस तेजी से बढ़े, प्रशासन सतर्क!

Published

on

सावधान देहरादून! डेंगू और कोरोना के केस तेजी से बढ़े, प्रशासन सतर्क!




देहरादून : देहरादून जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। बुधवार को जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें सभी स्थानीय निवासी हैं। इससे एक दिन पहले मंगलवार को चार नए संक्रमित मिले थे। राहत की बात यह है कि तीनों मरीजों की हालत सामान्य है।
जिले में अब तक 94 केस, 74 हुए रिकवर
अब तक देहरादून जनपद में कुल 94 कोविड पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 79 मरीज स्थानीय, जबकि 15 बाहरी राज्यों से आए हैं। संक्रमण से अब तक 74 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि फिलहाल 5 एक्टिव केस हैं। इनमें चार होम आइसोलेशन में हैं और एक मरीज ऋषिकेश स्थित AIIMS में भर्ती है।
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता
देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अगर खांसी, बुखार, जुकाम या गले में खराश जैसे लक्षण हों तो नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉक्टर से संपर्क करें।
डेंगू के चार नए मामले, अब तक 168 संक्रमित
बारिश और बढ़ती नमी के चलते डेंगू भी पांव पसार रहा है। बुधवार को चार डेंगू के नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस सीजन में अब तक 9978 सैंपल कलेक्ट किए गए, जिनमें से 168 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें 87 मरीज देहरादून के स्थानीय निवासी हैं, जबकि 81 अन्य जिलों व बाहरी राज्यों से हैं।
15 एक्टिव केस, मौत का कोई मामला नहीं
फिलहाल जिले में 15 डेंगू केस एक्टिव हैं। इनमें से 9 मरीज श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, 3 हिमालयन अस्पताल, 1 ग्राफिक एरा, और 2 मरीज दून मेडिकल कॉलेज में इलाजरत हैं। राहत की बात यह है कि अब तक डेंगू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, और 153 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।





Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement