Uttarakhand
सांस्कृतिक विरासत को मिलेगी मजबूती, धार्मिक स्थलों के लिए विकास योजना तैयार!

Uttarakhand Development: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने सचिव पर्यटन को धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण, प्रवेश-निकास और अन्य सुविधाओं के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
Uttarakhand, Dehradun: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में 27 जुलाई को हुई दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तीर्थस्थलों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में मंगलवार को प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने सचिव पर्यटन को उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थस्थलों के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के आदेश जारी किए हैं।
इस मास्टर प्लान में खासतौर पर अधिक भीड़ वाले तीर्थस्थलों को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना के तहत भीड़ नियंत्रण, प्रवेश-निकास मार्ग, आपात निकासी, प्रतीक्षा क्षेत्र, पेयजल, शौचालय, प्राथमिक उपचार, सुरक्षा बल तैनाती और पार्किंग जैसी सुविधाओं को शामिल किया जाएगा।
सभी व्यवस्थाएं मंडलायुक्तों के समन्वय से लागू होंगी और तीर्थ स्थलों के मार्गों पर यदि कोई अतिक्रमण है तो उसे प्राथमिकता से हटाया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान:
“उत्तराखंड में हर वर्ष करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, जिससे यात्रा अनुभव अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित हो सके।”