Connect with us

Uttarakhand

सड़क मरम्मत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, सीएम धामी की कड़ी चेतावनी

Published

on

सड़क मरम्मत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, सीएम धामी की कड़ी चेतावनी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क मरम्मत के कार्यों में लापरवाही करने वाले इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है वहां जल्द से जल्द इसे पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रदेश में सड़क मरम्मत अभियान की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से सड़क मरम्मत के कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि इस काम को ठीक से न करने वाले अधिकारियों, इंजीनियरों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की लाए।

उन्होंने कहा कि जहां पर तय अवधि तक भी काम पूरा नहीं हो पाया है वहां पर जल्द से जल्द इस काम को पूरा किया जाए। विदित है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 अक्तूबर तक राज्य में सड़कों को गड्डा मुक्त करने के निर्देश दिए थे।

लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भी राज्य में काम तकरीबन पूरा हो गया था। लेकिन कई स्थानों पर काम पूरा न होने की शिकायतें मिली थी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने सड़क मरम्मत के कार्यों में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी मुख्यमंत्री धामी की ओर से सड़क मरम्मत के कार्य में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों पर कार्रवाई के निर्देश के बाद सचिव लोनिवि डॉ. पंकज पांडे ने सभी जिलाधिकारियों से सड़कों को लेकर रिपोर्ट मांगी है। लोनिवि के एचओडी डीके यादव ने मुख्य अभियंताओं से वेरिफिकेशन रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

दीवाली पर स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने की अपील

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान दीवाली के दौरान स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि दीपोत्सव को देखते हुए अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों का उपयोग किया जाए और उसे प्रोत्साहन दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न केवल स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को समर्थन मिलेगा बल्कि वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को भी बल मिलेगा।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement