Uttarakhand

सड़क किनारे अतिक्रमण सीमा घटाई,अब सिर्फ 50-50 फीट तक ही हटेगा अतिक्रमण

Published

on


रुद्रपुर : पंतनगर के नगला क्षेत्र के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। सड़क चौड़ीकरण के चलते पहले जहां सड़क के दोनों ओर करीब 70 फीट तक अतिक्रमण हटाने की बात कही जा रही थी, अब उसे घटाकर 50-50 फीट कर दिया गया है। यानी अब सड़क के बीच से दोनों ओर सिर्फ 50-50 फीट तक ही निर्माण हटाना होगा।

यह फैसला शासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति के स्थलीय निरीक्षण के बाद लिया गया। इस समिति का नेतृत्व कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत कर रहे हैं। निरीक्षण में जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर, वन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि नगला बाईपास से किच्छा तक सड़क किनारे करीब 750 परिवार पिछले 50-60 सालों से रह रहे हैं। सड़क चौड़ीकरण को लेकर पहले कई लोगों को अपने मकानों के टूटने का डर सता रहा था। इसी कारण लोगों ने प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि वन विभाग, लोक निर्माण विभाग और पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय सभी ने इस जमीन पर दावा किया है। जमीन के स्वामित्व की पुष्टि के लिए नगर पालिका नगला की भूमि की जांच भी की जाएगी। जरूरत पड़ी तो सर्वे ऑफ इंडिया से भी जांच कराई जाएगी।

अब नए फैसले के अनुसार, सड़क के दोनों ओर 50-50 फीट का दायरा चिह्नित किया जाएगा। जो भी निर्माण इस दायरे में आएगा, उसे अतिक्रमण माना जाएगा।

इस निर्णय से कई लोगों के पक्के मकान टूटने से बच गए हैं, जो पहले 70 फीट की सीमा में आ रहे थे। यह फैसला क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version