Uttarakhand

संत के शव के लिए गंगा में सर्च अभियान, हरिद्वार में करोड़ों की प्रॉपर्टी के लिए ली जान

Published

on

हरिद्वार में करोड़ों की संपत्ति को हड़पने के खातिर कत्ल कर दिए गए संत गोविंद दास के शव की तलाश के लिए कनखल पुलिस ने रविवार को सर्च ऑपरेशन चलाया। कई घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद कामयाबी नहीं मिल पाई।

माना जा रहा है कि कई माह गुजरने के बाद शव मिलने की उम्मीद न के ही बराबर है। इधर, हत्याकांड को में शामिल रहे मास्टर माइंड अशोक समेत अन्य आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

बीते शनिवार को कनखल पुलिस ने ज्ञानलोक कालोनी स्थित श्रद्धाभक्ति आश्रम के परमाध्यक्ष महंत गोविंद दास शिष्य बिशम्बर दास महाराज की हत्या का खुलासा किया था। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल रहे मास्टर माइंड अशोक कुमार पुत्र रघुवीर सिंह मकान नंबर 57 गली नंबर दो दुर्गापुरी एक्टेन्शन शहादरा थाना ज्योतिनगर दिल्ली, ललित पुत्र दिनेश शर्मा, निवासी पृथ्वी विहार नियर एफसीआई गोदाम मेरठ रोड थाना 32 सेक्टर करनाल हरियाणा, संजीव कुमार त्यागी पुत्र शरदचंद निवासी मुंडेत मंगलौर हरिद्वार और योगी रामगोपाल नाथ उर्फ गोपाल सिंह पुत्र स्व. मनफूल सिंह निवासी ग्राम कोहरा सजेती तहसील घाटमपुर जिला कानपुर नगर यूपी को दबोचा था। जबकि दो आरोपी प्रदीप और सौरभ फरार थे।

जांच में सामने आया था कि कपड़ों की फेरी करने वाला अशोक वर्ष 2021 से आश्रम आता जाता रहता था और फरवरी माह में यहां आकर तीन माह के लिए ठहरा था। उसी ने बाबा का उत्तराधिकारी न होने के कारण हत्या कर बेशकीमती संपत्ति हड़पने का ताना बाना बुना था।

एक जून को संत गोविंद दास को नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव गंगा की मुख्य धारा में फेंक दिया था। उसके बाद अपने साथी गोपाल सिंह को संत रामगोपाल नाथ बनाकर आश्रम की गददी पर बैठा दिया था, जिससे कि आमजन को संदेह न हो।

किसी के पूछने पर वे संत गोविंद दास के धर्म के प्रचार के लिए अयोध्या जाने की बात कहते थे। फिर प्रॉपर्टी डीलर संजीव त्यागी ने संत के जाली हस्ताक्षर कर अशोक के नाम एक फर्जी वसीयतनामा तैयार करवाया था। उनका मकसद आश्रम की संपत्ति को दस करोड़ में बेचने का था।

हत्याकांड के मास्टर माइंड अशोक के कब्जे से मृतक संत की 16 लाख रुपये की पंजाब नेशनल बैंक की मूल एफडी, दो चेक बुक और फर्जी वसीयतनामे की कॉपी मिली थी। पूरे मामले का खुलासा लापता संत के चेले रुद्रानंद पुत्र श्यामलहरी गिरी निवासी रायवाला गौरी गीता आश्रम बिरला मंदिर देहरादून के 17 अक्तूबर को पुलिस को सूचना देने पर हुआ था।

रविवार को कनखल पुलिस ने मातृ सदन आश्रम से कुछ आगे गंगा में फेंके शव की तलाश में अभियान चलाया। गंगा का चप्पा-चप्पा खंगालने के बाद भी संत के शव का अता पता नहीं चल सका। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि शव की तलाश जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version