Uttarakhand
शिक्षकों की पदोन्नति सूची पर विवाद, DEO ने भ्रष्टाचार के आरोप किए खारिज – त्रुटियां जल्द होंगी सुधारित
हरिद्वार: प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर उठे विवाद पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) आशुतोष भंडारी ने सफाई दी है। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए स्वीकार किया कि सूची में कुछ त्रुटियां जरूर रह गई थीं, जिन्हें सुधार लिया जाएगा।
गौरतलब है कि लंबे इंतजार के बाद हाल ही में हरिद्वार जनपद में 155 शिक्षकों की पदोन्नति की सूची जारी की गई थी। लेकिन लिस्ट जारी होते ही उसमें खामियां सामने आईं और कुछ शिक्षकों ने भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। मामले के तूल पकड़ने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए DEO आशुतोष भंडारी ने कहा, “सभी प्रमोशन पूरी तरह नियमों और एक्ट के तहत किए गए हैं। शिक्षकों को उनके पात्रता अनुसार प्लेसिंग दी गई है। जहां-जहां छोटी-मोटी गलतियां हुई हैं, उन्हें जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा।”
यानी अब विभाग ने साफ कर दिया है कि पदोन्नति प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी या भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, और शिक्षकों की आपत्तियों को गंभीरता से लेते हुए सुधार की कार्रवाई की जा रही है।