Uttarakhand

शादी के एक महीने बाद ही टूट गया साथ! रुड़की में नवविवाहित दंपती की बाइक को डीसीएम ने मारी टक्कर, पति की मौत

Published

on


रुड़की : रुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बुलेट पर सवार नवविवाहित दंपती को एक तेज रफ्तार छोटे डीसीएम वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे। इस दर्दनाक हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।

अचानक टूटा खुशियों का सिलसिला

जानकारी के मुताबिक, जयकिशन (29 वर्ष) निवासी बेहड़की सैदाबाद अपनी पत्नी के साथ बुलेट से झबरेड़ा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे साबतवाली स्थित रेलवे गेट के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। झबरेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जयकिशन को मृत घोषित कर दिया।

पत्नी की हालत गंभीर

जयकिशन की पत्नी को करौंदी स्थित आरोग्यम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

एक महीने पहले ही हुई थी शादी

इस हादसे को और भी दर्दनाक बना देता है यह तथ्य कि जयकिशन की शादी महज एक महीने पहले 11 जुलाई को लक्सर क्षेत्र के महमदपुर गांव में हुई थी। हादसे की खबर सुनकर रुड़की सिविल अस्पताल में परिजनों और रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई और परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। झबरेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version