Uttarakhand
विश्वविद्यालय की लापरवाही से टॉपर्स समेत पूरी कक्षा फेल, छात्रों में आक्रोश

देहरादून: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय एक बार फिर अपनी गंभीर लापरवाही को लेकर विवादों में है। हाल ही में घोषित बीए छठे सेमेस्टर के परिणाम में उत्तरकाशी कॉलेज की लगभग पूरी कक्षा को फेल कर दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि इसमें टॉप करने वाले छात्र भी शामिल हैं।
छात्रों का आरोप है कि कई ऐसे छात्र, जिन्होंने समय पर परीक्षा दी और उत्तर पुस्तिकाएं पूरी भरीं, उन्हें ‘अनुपस्थित’ दिखाया गया है। इससे विश्वविद्यालय की कॉपी मूल्यांकन प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह पहली बार नहीं है जब विश्वविद्यालय इस तरह की चूक के लिए घिरा हो। पूर्व में भी परिणामों में गड़बड़ियों के चलते छात्रों को मानसिक तनाव और करियर में नुकसान उठाना पड़ा है।
छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी
ओम छात्र संगठन के संस्थापक अमरीकन पुरी ने इसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है। छात्र नेता विनय मोहन चौहान ने चेतावनी दी है कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो उत्तरकाशी महाविद्यालय में ताला बंदी और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
छात्रों की मांग है कि:
सभी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा निष्पक्ष जांच हो
स्वतंत्र जांच समिति गठित की जाए
दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो
परिणाम को संशोधित कर पुनः जारी किया जाए