Uttarakhand
विकासनगर के कटापत्थर में चेक पोस्ट और हेल्थ पोस्ट स्थापित, बिना ग्रीन व ट्रिप कार्ड वालों को वापस भेजा जा रहा…
आरटीओ अधिकारी सुंदरलाल पांडे ने ऑफ कैमरा मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यहां पर ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड की जांच की जा रही है। जिनके पास ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड नहीं हैं, उन्हें वापस भेजा जा रहा है। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के हेड फार्मासिस्ट रतन प्रजापति ने मीडिया को बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के बाद ही यात्रियों को आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। यदि किसी को कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या है, तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जा रही है। हालांकि यदि कोई यात्री लिखित में जिम्मेदारी लेकर यात्रा पर जाने की जिद करता है, तो उसे अनुमति प्रदान की जाती है।