Uttarakhand

वन कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, दो सूत्रीय मांगों को लेकर उठाई आवाज…

Published

on


उत्तरकाशी – उत्तरकाशी वन विभाग परिसर के कोट बंगला में वनकर्मियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। वनकर्मियों का कहना है कि उनकी पहली मांग यह है कि उत्तराखंड अधीनस्थ वन सेवा नियमावली 2016 को पुनः लागू किया जाए। दूसरी मांग है कि वर्दी नियमावली में संशोधन किया जाए।

फायर सीजन शुरू होने के बावजूद वनकर्मी अपनी हड़ताल पर अड़े हुए हैं और इसे लेकर उनका कहना है कि इस समय फायर सीजन की चुनौती को देखते हुए वे अपनी हड़ताल नहीं रोकेंगे। उनका आरोप है कि इस स्थिति के लिए वन महकमा जिम्मेदार है, क्योंकि उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

वनकर्मियों का यह भी कहना है कि जब तक उनकी दोनों मांगें पूरी नहीं होती, तब तक उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

फायर सीजन की शुरुआत के साथ ही इस हड़ताल का असर वन सुरक्षा पर पड़ सकता है, और इसके चलते वन विभाग के सामने मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। वनकर्मियों ने सरकार से शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई है।

#Uttarkashi #ForestEmployeesStrike #UncertainStrike #FireSeason #UttarakhandForestRules #UniformRegulations #ForestDepartment #UttarakhandForest #WorkersDemands #UnrestInForestSector



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version