![]()
चलती बस में अचानक लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
हालांकि राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि बस में चालक समेत करीब 15 यात्री मौजूद थे। आग लगते ही चालक ने बस को रोक दिया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यदि कुछ देर की भी चूक हो जाती, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था।
लोहाघाट से देहरादून आ रही थी बस
जानकारी के मुताबिक ये रोडवेज बस उत्तराखंड के लोहाघाट से देहरादून की ओर जा रही थी। बस में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को दी। घटना के बाद आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए और राहत कार्य में सहयोग करने लगे।
दमकल ने पाया आग पर काबू, बस जलकर खाक
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पूर्व उप ग्राम प्रधान माजरी ग्रांट रामचंद्र ने बताया कि ये घटना सुबह करीब चार बजे हुई, जब अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग आनन-फानन में बस से बाहर निकल आए।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2025 में भी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सेंट ज्यूड चौक पर एक निजी बस में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी। उस बस में तमिलनाडु के करीब 40 छात्र सवार थे, जो ऑल इंडिया टूर पर निकले थे। बस के इंजन से धुआं उठते ही चालक ने सतर्कता दिखाते हुए वाहन सड़क किनारे रोक दिया और सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इन घटनाओं ने एक बार फिर बसों की सुरक्षा और नियमित जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं।