Uttarakhand
लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की को मिलेगी सुरक्षा, दूसरे धर्म का पांचवीं पास है प्रेमी
दूसरे धर्म के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही लड़की को अब अपने परिवार से सुरक्षा मिलेगी। नैनीताल हाईकोर्ट ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं। उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर के सरवरखेड़ा की निवासी एक लड़की ने अपने परिवार के नौ सदस्यों से जान का खतरा बताया है।
लड़की ने नैनीताल हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोर्ट ने लड़की को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश ऊधमसिंह नगर के एसएसपी को दिए हैं। समुदाय विशेष की युवती ने याचिका दायर कर कहा है कि उसका परिवार एक युवक के साथ उसके रिश्ते के विरुद्ध होने के साथ ही उनकी जान के पीछे पड़ा हुआ है।
इस गांव में युवक के परिवार को छोड़कर सभी परिवार समुदाय विशेष के हैं। जोड़े ने कोर्ट से जल्द ही शादी करने की मंशा जताई। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी एवं न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने एसएसपी यूएस नगर को याचिकाकर्ताओं को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
लड़की का प्रेमी पांचवीं पास है और काशीपुर के एक कार गैराज में मैकेनिक है, जबकि युवती दसवीं पास है। खंडपीठ ने युवती की उम्र का विवरण देने का आदेश देते हुए अगली सुनवाई 24 अक्तूबर के लिए नियत की है।