Uttarakhand

लबासना एकेडमी से लापता MTS कर्मी हिमाचल में मिला – कर्ज और तनाव ने बदली ज़िंदगी की राह l

Published

on


देहरादून: लबासना एकेडमी में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद पर तैनात विशाल नेगी, जो बीते 6 सितंबर की शाम से लापता थे, उन्हें मसूरी पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले के मणिकरण थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है।

विशाल की गुमशुदगी के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने मसूरी पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लबासना जैसी प्रतिष्ठित संस्था से मामला जुड़ा होने के कारण पुलिस ने समय गंवाए बिना उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

काफी प्रयासों और हिमाचल पुलिस के सहयोग से विशाल को एक होटल से ढूंढ निकाला गया। बरामदगी के बाद की गई पूछताछ में विशाल ने बताया कि वह पारिवारिक तनाव और कुछ कर्ज की वजह से मानसिक रूप से परेशान था। घर में दादा-दादी से बातचीत बंद हो गई थी और वह अकेलापन महसूस कर रहा था। इसी मानसिक स्थिति में वह शांति की तलाश में निकल गया और बिना किसी को कुछ बताए जंगलों और पहाड़ियों की ओर चला गया।

उसने साफ किया कि उसके साथ कोई अपराध या ज़बरदस्ती नहीं हुई है और वह अपनी मर्जी से कुल्लू पहुंचा था।

पुलिस ने विशाल को सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया, जहां उसके चाचा और छोटा भाई उसे लेने पहुंचे। परिजनों ने उत्तराखंड और हिमाचल पुलिस का आभार जताया और कहा कि इस मुश्किल समय में, जब दोनों राज्य आपदा से जूझ रहे हैं, पुलिस ने उनकी मदद के लिए जो प्रयास किए, वह सराहनीय है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version