Uttarakhand
रुद्रप्रयाग में लगातार बारिश से नुकसान, डीएम ने प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किए नोडल अधिकारी l

रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। तालजामण, छेनागाड़, देवल गांव और स्यूर क्षेत्र में भूस्खलन, मलबा आने और जन-धन की क्षति की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्यों को तेज कर दिया है।जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देश पर प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है, ताकि हालात पर काबू पाया जा सके और प्रभावितों को समय रहते सहायता मिल सके।
इन क्षेत्रों में तैनात किए गए नोडल अधिकारी:
तालजामण क्षेत्र
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
खंड विकास अधिकारी, अगस्त्यमुनि
जिला समाज कल्याण अधिकारी
जिला उद्यान अधिकारी
छेनागाड़ क्षेत्र
जिला पंचायत राज अधिकारी
सहायक अभियंता (ग्रामीण निर्माण विभाग)
जिला आबकारी अधिकारी
जिला परियोजना अधिकारी (एनआरएलएम)
देवल गांव क्षेत्र
महाप्रबंधक, उद्योग विभाग
सहायक प्रबंधक, उद्योग विभाग
स्यूर क्षेत्र
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी
राहत कार्यों की निगरानी और रिपोर्टिंग
जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर खोज-बचाव, राहत कार्यों एवं क्षति का आंकलन करें, और इसकी जानकारी फोटो सहित जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के नंबर 8958757335 पर भेजें।
डीएम प्रतीक जैन ने कहा कि प्रशासन की पूरी टीम अलर्ट पर है। हमारा पहला उद्देश्य है कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
स्थिति पर नजर बनाए हुए है प्रशासन
जिला आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लगातार मौसम की स्थिति, नदी जलस्तर और सड़क संपर्क की निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन या आपदा केंद्र को सूचित करें।