Uttarakhand
रुद्रनाथ धाम के लिए रवाना हुई भगवान रुद्रनाथ की डोली, 18 मई को खुलेंगे कपाट…..
गौरतलब है कि रुद्रनाथ मंदिर प्रत्येक वर्ष मई से अक्टूबर तक श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलता है, जबकि शीतकाल में भगवान की पूजा गोपीनाथ मंदिर में की जाती है।
ग्रीष्मकालीन यात्रा की शुरुआत के साथ डोली आज पुन्गु गाँव के लिए प्रस्थान कर चुकी है, जहां आज रात्रि विश्राम होगा। डोली यात्रा 17 मई को पनार बुग्याल होते हुए रुद्रनाथ धाम पहुंचेगी।
मुख्य पुजारी सुनील तिवारी ने जानकारी दी कि 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट विधिवत रूप से खोले जाएंगे। मंदिर में पूजा-अर्चना की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु गोपाल, श्रीनगर से विभोर बहुगुणा और डॉ. सौम्या असवाल ने गोपीनाथ मंदिर में इस आयोजन को अत्यंत पावन और भावुक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि भगवान रुद्रनाथ की डोली के दर्शन करना उनके लिए एक दिव्य अनुभव रहा।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा यात्रा मार्ग पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।