रुड़की: रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के प्रशासनिक भवन में यूपी सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी ने फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें मृतक ने अपने ऑफिस के कर्मचारियों पर आरोप लगाए हैं। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। मृतक आदेश त्यागी रूड़की के तासीपुर गांव के निवासी थे और यूपी सिंचाई विभाग में मेट के पद पर तैनात थे। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।