RISHIKESH NEWS: ऋषिकेश के इंद्रानगर निवासी एक होमगार्ड कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत की दर्दनाक खबर समाने आई है। हादसा गुरुवार शाम को उस वक़्त हुआ जब वो बाईपास से मनसा देवी की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि मृतक जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले थे।
रिटायरमेंट से पहले घर में छाया मातम
बृहस्पतिवार शाम इंद्रानगर निवासी होमगार्ड कर्मचारी, आनंद सिंह साइकिल से किसी कार्य से बाईपास मार्ग होते हुए मनसा देवी की ओर जा रहे थे। इस बीच अचानक एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वो सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद से परिजनों में कोहराम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत आनन-फानन में घायल को राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने अस्पताल में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी के.सी. भट्ट ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी वाहन चालक तक पहुंचा जा सके।
