Connect with us

Uttarakhand

राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह से DGP दीपम सेठ की मुलाकात, कांवड़ व चारधाम यात्रा सुरक्षा पर चर्चा

Published

on

राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह से DGP दीपम सेठ की मुलाकात, कांवड़ व चारधाम यात्रा सुरक्षा पर चर्चा




देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से आज पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्य में आगामी कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा, तथा अन्य धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं और पुलिस की तैयारियों की जानकारी राज्यपाल को दी।
 चर्चा के प्रमुख बिंदु:
  • कांवड़ मेला 2025 हेतु सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट।
  • पुलिस की तकनीकी दक्षता में बढ़ोतरी के लिए किए गए नवाचार
  • महिला एवं बाल सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान।
  • पुलिसकर्मियों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी।
राज्यपाल ने इस अवसर पर उत्तराखंड पुलिस को माननीय राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के दौरे, चारधाम यात्रा के प्रथम चरण, तथा कैंची धाम मेले के शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन के लिए बधाई दी। उन्होंने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण में तत्परता की सराहना की।
राज्यपाल के निर्देश:
राज्यपाल ने कहा कि भविष्य में होने वाले सभी बड़े धार्मिक आयोजनों में आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाया जाए। उन्होंने ऐसे आयोजनों के लिए लंबी अवधि की रणनीति तैयार करने पर भी ज़ोर दिया।
पुलिस महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि उत्तराखंड पुलिस कानून व्यवस्था को और अधिक उत्तरदायी एवं मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।





Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement