Uttarakhand
राज्यपाल ने शहीदों की स्मृति में अर्पित की श्रद्धांजलि

देहरादून,राजभवन: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमेशा अपने अमर शहीदों के त्याग और पराक्रम का ऋणी रहेगा।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, अदम्य शौर्य और उच्चतम रणनीतिक दक्षता का प्रतीक है। यह एक ऐतिहासिक विजय थी, जिसमें हमारे वीर जवानों ने कठिनतम परिस्थितियों में भी दुश्मन को करारा जवाब देते हुए राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा की।
उन्होंने कहा कि इस विजय अभियान में अनेक वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। वीरभूमि उत्तराखण्ड के कई सपूतों ने भी देश की आन-बान-शान की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त किया, जिससे राज्य को गौरव की अनुभूति हुई।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की वीरता, देशभक्ति और बलिदान की परंपरा अविरल रही है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने हर युग में अपने शौर्य से राष्ट्र का मान बढ़ाया है, और कारगिल विजय केवल सैन्य सफलता नहीं, बल्कि यह पूरे देश की एकता, संकल्प और राष्ट्रीय चेतना की भी जीत है।
राज्यपाल ने कहा कि कारगिल के वीरों का बलिदान सदा राष्ट्र की स्मृति में अमर रहेगा और उनका साहस हमें हर चुनौती में अडिग रहने की प्रेरणा देता रहेगा।