Uttarakhand
राज्यपाल ने माउंट एवरेस्ट विजेता सेना के जवानों और एनसीसी कैडेट्स को किया सम्मानित
Uttarakhand, Dehradun: राजभवन देहरादून में शनिवार को आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तराखंड के वीर सपूतों को सम्मानित किया गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने माउंट एवरेस्ट अभियान 2025 में सफलता प्राप्त करने वाले भारतीय सेना के पर्वतारोहियों एवं एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित करते हुए उनके साहस, संकल्प और अनुकरणीय जज्बे की सराहना की।
राज्यपाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल देश बल्कि विशेष रूप से उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा, “यह अभियान केवल ऊंचाई तक पहुंचने का नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता, सटीक रणनीति और कठोर प्रशिक्षण की मिसाल है।”
गौरतलब है कि भारतीय सेना के माउंट एवरेस्ट अभियान 2025 के पहले चरण में 22 पर्वतारोहियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 10 उत्तराखंड से थे। वहीं, एनसीसी के दूसरे पर्वतारोहण अभियान में सम्मिलित 10 कैडेट्स में से उत्तराखंड के तीन युवाओं ने एवरेस्ट शिखर पर तिरंगा फहराया।
समारोह में एनसीसी उत्तराखंड निदेशालय के कार्यवाहक अतिरिक्त महानिदेशक ब्रिगेडियर संजय चौहान, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विकास ढींगरा, कर्नल एके सिंह, कर्नल जे देब, कर्नल दीपक पांडे, मेजर शशि मेहता सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे।