Uttarakhand
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राजभवन में ध्वजारोहण कर दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
देहरादून: 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज राजभवन प्रांगण में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम के सभी वीरों, अमर शहीदों और बलिदानियों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि उनके अदम्य साहस, त्याग और देशप्रेम के कारण ही हमें स्वतंत्र भारत का गौरव प्राप्त हुआ है।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि आज देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है, और यही आत्मनिर्भरता हमारे सतत विकास की नींव है।
उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे पूरे समर्पण, निष्ठा और अटूट प्रतिबद्धता के साथ उत्तराखंड को आत्मनिर्भर, समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए एकजुट हों, ताकि हम विकास और प्रगति की नई ऊँचाइयों तक पहुँच सकें।
उन्होंने कहा कि 2047 में जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब हम एक विकसित राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने खड़े होंगे। यह सपना तभी साकार होगा जब हम सभी जिम्मेदारी, ईमानदारी और नवाचार के साथ मिलकर काम करें।”