Uttarakhand
राजभवन में वसंतोत्सव की हुई शुरआत, विभिन्न प्रकार के फूलों की लगाई गई प्रदर्शनी।
देहरादून – राजभवन में 3 दिन तक चलने वाले बसंत उत्सव की शुरुआत हो गई है। यह बसंतोत्सव 3 मार्च से 5 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राजभवन में विभिन्न प्रकार के फूलों की प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
इसके साथ ही उत्तराखंड के कई उत्पादों को भी प्रदर्शन के तौर पर दिखाया जाएगा। इन 3 दिनों तक राजभवन आम लोगों के लिए खुला रहेगा। बसंत उत्सव के इस प्रोग्राम में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से फूलों की खेती करने वाले काश्तकार शामिल हुए हैं।
इस दौरान काश्तकारों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से पुरस्कृत भी किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के टिमरू फूल को राजभवन में बसंत उत्सव के दौरान विशेष फूल का दर्जा दिया गया है। जिसे डाक विभाग द्वारा अपने पोस्टकार्ड पर स्थान दिया जाएगा।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष राजभवन में वसंतोत्सव प्रोग्राम आयोजित किया जाता है जो एक बहुत ही सुंदर कार्यक्रम है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उद्यान विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से काश्तकार पहुंचे हैं जिनको फूलों की पूर्ति के लिए प्रोत्साहन किया जाएगा और उनको इसका लाभ मिलेगा।