Uttarakhand
राजधानी दून में आज धूमधाम से मनाया जाएगा विजयदशमी का पर्व, सीएम धामी करेंगे रावण का दहन।
देहरादून – राजधानी दून में विजयदशमी का पर्व आज धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर में विभिन्न स्थानों पर रावण का पुतला दहन होगा। परेड ग्राउंड में सबसे ऊंचे 131 फीट के रावण का पुतला दहन होगा। परेड ग्राउंड में 131 फीट ऊंचे रावण के साथ ही कुंभकर्ण, मेघनाथ का पुतला दहन होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बटन दबाकर रावण के पुतले का दहन करेंगे। यहां 12 चरणों में धीरे-धीरे रावण जलेगा। विजयदशमी पर घरों में भी पूजा की जाएगी।
ये है रावण के पुतला दहन का मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य डॉ. आचार्य सुशांत राज ने बताया, हिंदू धर्म में दशहरा पर्व का विशेष महत्व है। इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था। रावण दहन के साथ-साथ इस दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है। बताया, हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत 23 अक्तूबर को शाम पांच बजकर 44 मिनट पर होगी और 24 अक्तूबर को दोपहर तीन बजकर 14 मिनट पर दशमी तिथि का समापन होगा। परेड मैदान में शाम छह बजकर पांच मिनट पर पुतला दहन किया जाएगा।