Uttarakhand
येलो अलर्ट जारी, भूस्खलन से मसूरी-देहरादून मार्ग बंद l

देहरादून: उत्तराखंड में आज भी मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में 21 सितंबर तक तेज दौर की बारिश की संभावना जताई है। देहरादून, चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य पर्वतीय जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं।
मसूरी-देहरादून मार्ग पर भूस्खलन, सड़क बंद
भारी बारिश के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी वाला बैंड के पास भूस्खलन हो गया है, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और आमजन को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।