Uttarakhand
यूकेडी ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर किया सचिवालय कूच।
देहरादून –गैरसैंण में आज से धामी सरकार के बजट सत्र का आगाज राज्यपाल के अभिभाषण हो गया। तो वही विपक्षी दलों के तेवर भी तल्ख दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस जहां सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेर थी है वहीं उत्तराखंड क्रांति दल ने भी अपने तेवर दिखाए हैं।
सदन के भीतर भले ही यूकेडी का एक भी विधायक न हो लेकिन सड़क पर खूब हंगामा कर रहे हैं। यूकेडी के नेता और कार्यकर्ता देहरादून के घंटाघर में एकत्रित हुए जहां से उन्होंने सचिवालय कूच किया।
भारी पुलिस बल ने उन्हें सचिवालय से पहले ही रोक दिया, यूकेडी की मांग है कि गैरसैंण को पिकनिक राजधानी बनानी छोड़ दो और स्थाई राजधानी की घोषणा की जाय, कहा की जब तक सरकार गैरसैंण को स्थाई राजधानी नहीं बनाती तब तक यूकेडी सड़कों पर आंदोलन करती रहेगी।