Uttarakhand

यहां दो मंजिला मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, ऊपरी हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

Published

on





पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार के बीरोंखाल में एक दो मंजिला मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। घटना के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने के कारण मकान का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह धवस्त हो गया। गनमीत रही कि परिवार उस वक्त घर के नीचे वाले हिस्से में थे। जिस कारण उनकी जान बच गई।

बीरोंखाल में दो मंजिला मकान पर गिरी आकाशीय बिजली

कोटद्वार में बीरोंखाल के ग्राम कांडा मल्ला में बुधवार सुबह आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। यहां मकान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से ऊसका ऊपरी हिस्सा पूरी तरह धवस्त हो गया मिली जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने के कारण मकान को काफी नुकसान पहुंचा है।

बिजली गिरने के कारण हुआ लाखों का नुकसान

जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने की घटना बुधवार सुबह की है। जब अनिल पोखरियाल के दो मंजिला मकान पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई और घर के विद्युत उपकरण फुंक गए। इसके साथ ही वायरिंग में भी आग लग गई।। गनीमत रही कि घर में मौजूद लोग भूतल पर थे। घटना की जानकारी स्थानीय राजस्व उपनिरीक्षक को सूचना दे दी गई है। गृह स्वामी अनिल पोखरियाल का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण उनका करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version