Uttarakhand
यमुनोत्री हाईवे पर नासूर बना ओजरी डाबरकोट भूस्खलन जोन, पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डर।
उत्तरकाशी/बड़कोट – चारधाम यात्रा के लिए नासूर बने ओजरी डाबरकोट भूस्खलन जोन में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला बंद ही नहीं हो रहा है।
चटख धूप खिलने पर पहाड़ी से बोल्डर और पत्थर गिर रहे हैं। जिसके चलते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।