Connect with us

Uttarakhand

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिलों के कार्यों पर सख्ती-BLO और ERO की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश!

Published

on

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिलों के कार्यों पर सख्ती-BLO और ERO की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश!


देहरादून: मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने मंगलवार को सचिवालय स्थित कार्यालय से राज्य के सभी जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य फोकस बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO), बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) की तैनाती और नए प्रस्तावित पोलिंग बूथों को लेकर था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन पोलिंग बूथों की पैदल दूरी 2 किलोमीटर से अधिक है या जिन पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, ऐसे बूथों का पुनर्निर्धारण किया जाए। इन स्थानों पर नए प्रस्तावित बूथों के लिए BLO की तैनाती का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए गए।

डॉ. पुरुषोत्तम ने कहा कि सभी नए प्रस्तावित बूथों का स्थलीय निरीक्षण संबंधित सक्षम अधिकारी स्वयं करें। इसके अलावा, प्रत्येक BLO का ECI-Net पोर्टल पर अनिवार्य पंजीकरण और ECI-Net द्वारा जनरेट किया गया पहचान पत्र भी उन्हें उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में हाल ही में एसडीएम स्तर पर स्थानांतरण हुआ है, वहां नए ERO (Electoral Registration Officer) की शीघ्र तैनाती सुनिश्चित की जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं और राजनैतिक दलों की सक्रिय भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और निर्देश दिए कि सभी पोलिंग बूथों पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और नामित BLA-1 एजेंट्स के साथ बैठक आयोजित करें, ताकि समन्वय की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

बैठक में यह भी बताया गया कि वर्तमान में प्रदेश भर में 131 BLA-1 और 2132 BLA-2 की तैनाती की जा चुकी है।इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री किशन सिंह नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास सहित सभी जिलों के जिलाधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement