Uttarakhand
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड निवास में आम लोगों को ठहरने की सुविधा, आदेश जारी…
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य संपत्ति विभाग ने नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखंड निवास में ठहरने के लिए पूर्व में जारी आदेश में संशोधन कर दिया है। अब आम लोग भी उत्तराखंड निवास में ठहरने की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने पिछले गुरुवार को इस दिशा में निर्देश दिए थे कि उत्तराखंड निवास को आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद राज्य संपत्ति विभाग ने कक्ष आरक्षण के शासनादेश में संशोधन करने का निर्णय लिया है।
सीएम धामी ने समाचारों का संज्ञान लेते हुए कहा था कि उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश में तत्काल संशोधन किया जाए, ताकि राज्य के सामान्य नागरिक भी उपलब्धता के आधार पर वहां ठहर सकें। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने दरों का पुनर्निर्धारण करने का भी निर्देश दिया है।
इस कदम से अब उत्तराखंड के नागरिकों को दिल्ली में ठहरने के लिए एक बेहतर और सस्ती सुविधा मिलेगी।
#Uttarakhand #PushkarSinghDhami #UttarakhandNiwas #NewDelhi #PublicFacility #RoomReservation #AffordableStay #GovernmentOrder #StatePropertyDept #UttarakhandNews #PublicAccess #HousingFacility